माँ कौन होती है क्या जानम जो देती है वो ही माँ होती है
क्या नाव महीने का गार्ब ही एक औरत कोमा कहलाता है
यशोदा भी तो मा थी कान्हा बेटा देवकी का था
वो तो मा कहलाई है फिर आज जो पालती है
मा क्युं नही कहलाती उसने भी तो गीले में सो
बचे को सूखे पर सुलाया है।खुद ना खा करअपने
लाड़ले को खिलाया है रात रात जाग कर नन्ही जान को
सुलाती है फिर भी वो मा क्युंनही कहलाती है
मंदिरों मे दुआ मांगती मस्जिद चादर चढ़ती है
चर्च जा, जाकर गुरु द्वारे सलामती की अरदास करती है
मा क्यूँ नही कहलाती है मा का दर्ज़ा भगवान है
जहाँ वो नही वहाँ मा है।सब ग्रंथों में यह बात बताई है।
मा क्यूँ नही कहलाती है फिर आज क्यूँ उसपर उंगली उठाई है
क्यूँ एक माके सामने परीक्षा आई है यह परीक्षा आई है
क्यूँ अपने बचे की माना वो na कहलाई है